News

रा. स्व. संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 11 से 13 मार्च तक कर्णावती में

रा. स्व. संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन 11 से 13 मार्च 2022 तक “सतपंथ प्रेरणा पीठ”, पिराणा, कर्णावती – गुजरात के परिसर में होगा।

संघ के गुजरात प्रांत के प्रचार प्रमुख विजय ठाकर के अनुसार प्रति वर्ष अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा होती है। सभा में रा. स्व. संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह , अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य हिस्सा लेंगे। तथा अलग-अलग प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक, आरएसएस के विविध कार्य विभागों के प्रमुख और विविध क्षेत्र (संघ परिवार) के संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), भारतीय किसान संघ, विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी-विहिप), बजरंग दल, विद्या भारती, भारतीय शिक्षण मंडल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), संस्कार भारती, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, संस्कृत भारती, क्रीड़ा भारती आदि संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।सभा में अनेक विषयों पर चर्चा होगी। आवश्यकता होने पर महत्वपूर्ण विषयों पर आरएसएस अथवा प्रतिनिधि सभा का मत व्यक्त करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। कोरोनाकाल के दौरान हो रही बैठक में कोरोना की गाइडलाइन का संपूर्णतया पालन आयोजन व बैठक के दौरान भी किया जाएगा। गौरतलब है कि देशभर में 55 हजार स्थानों पर संघ का प्रत्यक्ष कार्य, 54382 दैनिक शाखाएं हैं। 34 हजार स्थानों पर दैनिक शाखा, साप्ताहिक मिलन 12780 स्थानों पर, मासिक मंडली 7900 स्थानों पर, यानि कुल 55 हजार स्थानों पर संघ का प्रत्यक्ष कार्य है। वर्ष 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष होने वाले हैं।

Back to top button