National SecurityOpinion

अग्निवीर के आंदोलनजीवियों के मुंह में एक जोरदार थप्पड़

रिकॉर्ड 7.6 लाख युवाओं ने आवेदन किया ,हज़ारों ने तैयारियां तीव्र कीं बेटियों का भी जोश ‘हाई’ नौसेना के लिए तीन दिन में 10 हजार रजिस्ट्रेशन,

अग्निवीर योजना के तहत देशसेवा को तत्पर लगभग साढ़े सात लाख युवाओं ने वायुसेना के लिए और दस हज़ार से अधिक युवतियों ने नौसेना के लिए आवेदन कर उन विघटनकारी -उपद्रवी शक्तियों को मुंहतोड़ उत्तर दिया है जो इस योजना के विरोध में युवाओं के नाम पर रेलगाड़ियों को जला एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे ताकि उसके बहाने देश में अस्थिरता का वातावरण बनाया जा सके। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सैन्य भर्ती सुधार योजना अग्निपथ के तहत सेना के तीनों अंगों में भर्ती होने को लेकर युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें युवक ही नहीं युवतियां भी पीछे नहीं है।

Indian navy

अग्निपथ योजना के विरोध और आलोचना के बीच वायु सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती होने को लेकर युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा कि उसे मंगलवार, पांच जुलाई 2022 तक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।भारतीय एयरफोर्स इस साल 3000 अग्निवीरों की भर्ती करेगा और उसका प्रशिक्षण 30 दिसंबर से शुरू होगा।

भारतीय नौसेना ने एक जुलाई को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। पंजीकरण के बाद, भारतीय नौसेना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 30 जुलाई तक शुरू करेगी। यह पहली बार है जब भारतीय नौसेना ने महिलाओं को नाविकों के रूप में भर्ती करने की अनुमति दी है, जिन्हें परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार युद्धपोतों पर भी तैनात किया जाएगा। हालांकि, नौसेना की ओर से 2022 में की जा रही 3,000 अग्निवीर नौसैनिकों की भर्ती में से 20 फीसदी पदों पर युवतियों का चयन किया जाएगा।

https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/

योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है।इससे युवा अपना सपना पूरा कर सकेंगे और देश की सुरक्षा मजबूत होगी।ट्रेनिंग स्किल प्रदान करेंगे।यह योजना देश में बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी। इससे युवा प्रशिक्षित, अनुशासित व आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Back to top button