News

अग्नि -प्राइम का सफल परीक्षण

बालासोर।आज भारत ने ओडिशा के बालासोर में १००० से २००० किलोमीटर दूरी तक मार करनेवाले अग्नि प्राइम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इसकी पुष्टि करते हुए आज सरकारी सूत्रों ने बताया की यह अग्नि मिसाइल श्रृंखला का अद्यतन उत्पाद है और परीक्षण के दौरान इसमें अनेक फीचर जोड़े गए हैं। पिछली बार २८ जून को इसका परीक्षण किया गया था। जल्द ही यह मिसाइल अपने निर्माण व विकास को पूरा कर लेगा तथा इसको भारतीय युद्ध बड़े में शामिल कर लिया जायेगा। इससे देश की सैन्य क्षमता बहुत उन्नत हो जाएगी।


१९८९ में अग्नि मिसाइल कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसको माध्यम दूरी तक मार करनेवाला बैलेस्टिक मिसाइल कहा जाता है। इस श्रृंखला की पहली मिसाइल अग्नि -१ की क्षमता ५००-१००० किलोमीटर थी। अग्नि २ की मारक क्षमता २०००-२५०० किलोमीटर , अग्नि ३ की क्षमता ३५०० किलोमीटर , अग्नि ४ की मारक क्षमता ४२०० किलोमीटर , अग्नि ५ की क्षमता ५५०० किलोमीटर थी।अग्नि श्रृंखला के इस मिसाइल से लक्ष्य को अधिक बेहतर तरीके से बढ़ा जा सकता है। उधर अग्नि ६ मिसाइल का काम भी शीघ्र पूरा होने की आशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button