News

जावेद हबीब का थूक जिहाद; महिला के सर पर थूककर काटे बाल; महिला आयोग की कार्रवाई की मांग

देश में लगातार ऐसे मामलों की बाढ़ आ रही है, जहां मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग कभी रोटी में थूक लगा रहे हैं, तो कभी खाने में थूक रहे हैं। कोई फलों पर, तो कोई फूलों पर थूक लगाते दिख रहा है। मुस्लिम समुदाय के ऐसे कृत्य साम्प्रदायिक माहौल को भंग करने की चेष्टा हैं। हेअर स्टायलिस्ट जावेद हबीब का एक गलीच वीडियो सोशल मीडियापर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण उसपर बड़े पैमाने पर टीका हो रही है। इतना ही नहीं इस वीडियो के कारण विवाद में घिरे जावेद हबीब के बड़ी समस्याओं में फंसने के आसार है। राष्ट्रीय महिला आयोगने अब इस वीडियो पर संज्ञान ले उसपर करवाई की मांग करनेवाला पत्र भी लिखा है। दूसरी तरफ इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने हबीब के सभी समूहों को बंद करने का निर्देश दिया है।

इस वीडियो में जावेद हबीब एक सेमिनार में एक महिला की बालों में थूकता हुआ नजर आ रहा है `जहा पानी की कमी हो , वहाँ थूक का इस्तेमाल करो,’ ऐसा असभ्य सन्देश जावेद हबीब उपस्थित लोगों को दे रहा है। इस के बाद उस महिला ने अपना एक वीडियो भी सामने लाया है। जिसमे वह कह रही है कि मैं जब जावेद हबीब के सेमिनार में गयी थी, तब उसने बाल काटने के लिए मुझे स्टेज पर बुलाया। उसके बाद यह कुकर्म उसने किया। इस महिलाने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करायी है तथा उसने हबीब पर कार्रवाई की मांग भी की है। जिस सेमिनार में यह घटना घटी वह वर्कशॉप उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर में है।

इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोगने भी संज्ञान लिया है। आयोगने उत्तर प्रदेश पुलिस को जावेद हबीब के थूक की इस वीडियो की सत्यता देखने के लिए कहा है। यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोविड मार्गदर्शक तत्वों का उल्लंघन करनेवाली है। ऐसी हालात में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध है, ऐसा महिला आयोगने स्पष्ट किया हेै. आयोग ने जावेद हबीब को नोटिस भी भेजी है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नेभी जावेद हबीब को नोटीस भेजने की तैयारी की है। राष्ट्रीय अल्पसंख्याक आयोगने दिल्लीके पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और उत्तर प्रदेशके डीजीपी मुकुल गोयल को पत्र लिखकर वीडियो की सत्यता पता चलने के बाद इस प्रकरण में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा है। आयोग ने इसको बहुत गंभीरता से लिया है तथा इसका तीव्र शब्दों में निषेधभी किया है।

Back to top button